HomeBiharभागलपुर में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या, भैंस चराने के विवाद...

भागलपुर में गोलियों से भूनकर युवक की हत्या, भैंस चराने के विवाद में पिता पहले से जेल में

लाइव सिटीज, भागलपुर: भागलपुर जिले के नवगछिया में गुरुवार शाम बदमाशों ने एक युवक को गोलियों से भूनकर मार दिया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय किसान पिंटू कुमार के रूप में हुई है जो रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर का रहने वाला था। वारदात भवानीपुर में एनएच-31 पर टावर चौक के पास हुई।

हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पिंटू दो भाइयों में बड़ा और अविवाहित था। मृतक के पिता जवाहर यादव दो महीने से जेल में बंद हैं। भैंस चराने को लेकर उनका पड़ोसी से विवाद हुआ था। उनपर मारपीट का आरोप लगा था।

परिजन के अनुसार, पिंटू अपने खेत में खाद छिड़काव कर पैदल घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने टावर चौक के पास उस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने उसके सिर में 4 गोलियां मारीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल से चार खाली खोखे बरामद किए गए, जिन्हें परिजन ने पुलिस को सौंप दिया।

नवगछिया एसपी कार्यालय ने बयान में कहा कि वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। पुलिस पुरानी रंजिश में हत्या की बात कह रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments