HomeBiharपटना में दर्दनाक हादसा, पति और भाई ने महिला की आंखों के...

पटना में दर्दनाक हादसा, पति और भाई ने महिला की आंखों के सामने तोड़ा दम, लोगों ने जमकर किया हंगामा 

लाइव सिटीज, पटना: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली सरमेरा गोलंबर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार जीजा और साले को कुचल दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान पैनाठी निवासी 40 वर्षीय अरविंद कुमार और उनके 13 वर्षीय साले मोनू कुमार के रूप में हुई है. अरविंद अपनी पत्नी और साले के साथ बाइक से ससुराल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ.

टक्कर में अरविंद कुमार की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. बताया जा रहा है की एक बाइक पर सवार होकर पत्नी और साले के साथ बाइक से अरविंद ससुराल जा रहा था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिससे जीजा और साले की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी जख्मी हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. अरविंद अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, जिससे पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

हादसे के दौरान ट्रक पर भारी सामान लोड था और वह पटना से आरा की ओर जा रहा था. ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवार को कुचलने के बाद ट्रक रुकने के बजाय आगे बढ़ गया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments