लाइव सिटीज, शिवहर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का तीसरा दिन सीतामढ़ी के नाम रहा. जिले में मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मंच पर बड़ी भीड़ थी. लोगों में उत्साह साफ दिख रहा था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने करीब 546 करोड़ रुपए की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इन योजनाओं में सड़क, पुल, बाढ़ नियंत्रण, आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत बीते दौर की याद दिलाकर की. उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी. लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे. कानून-व्यवस्था कमजोर थी. समाज में आए दिन विवाद होते थे. हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम बात थे. शिक्षा की हालत ठीक नहीं थी. इलाज के लिए लोगों को दूसरे राज्यों का रुख करना पड़ता था.
सीएम नीतीश ने इस दौरान लालू परिवार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने कोई काम नहीं किया. वो लोग गड़बड़ करता था. अपने हटा तो अपनी पत्नी को सीएम बना दिया. उन्होंने जनता से अपील की कि ये सब आपलोग याद रखिएगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब उनकी सरकार बनी, तब प्राथमिकता साफ थी. कानून-व्यवस्था को मजबूत करना. विकास को जमीन तक पहुंचाना. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े काम किए. गांवों को सड़कों से जोड़ा गया. अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ीं. स्कूलों की हालत सुधारी गई. बिजली हर घर तक पहुंचाने की कोशिश हुई.
