लाइव सिटीज, पटना: आम नागरिकों द्वारा पटना सिटी में सिमली छोटी मंदिर से शहिद भगत सिंह चौक जन आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान लोगों ने नगर आयुक्त एवं पुलिस प्रशासन के विरोध में नारे लगाए गए।
इस दौरान लोगों ने मेयर और उनके पुत्र के समर्थन में भी कई नारे लगाए गए, जैसे – मेयर के सम्मान में, जनता मैदान में, और शिशिर कुमार मत घबराना, जनता तुम्हारे साथ है, पटना साहिब की जनता एकजुट है इत्यादि। लोगों ने पुलिस प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया और माफी भी मांगने की अपील की।
प्रदर्शन के दौरान राकेश कुमार बबलू, अरुण कुमार, राजू गुप्ता, विक्रम शाह, अर्जुन कुमार, विश्वनाथ कुमार, दिना, अकील अहमद, आरिफ़ अहमद, शशिकांत कुमार, द्वारका प्रसाद साव सहित बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भरपूर उत्साह के साथ सहभागिता की।