सीवान, लाइव सिटीज: शराब के खिलाफ छापेमारी करने गए एक पुलिस जवान की ड्यूटी के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई, जब पुलिस टीम अवैध शराब के कारोबार पर कार्रवाई करने पहुंची थी। बताया जा रहा है कि छापेमारी की भनक लगते ही आरोपी वाहन से भागने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार वाहन ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवान को कुचल दिया।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल जवान को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरसक कोशिश की। लेकिन इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार, वाहन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि जवान को अंदरूनी चोटें आई थीं, जो जानलेवा साबित हुईं।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। शहीद जवान को साथी पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
