HomeBiharबिहार में राहुल गांधी की रैली में शख्स को आया हार्ट अटैक,...

बिहार में राहुल गांधी की रैली में शख्स को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में तोड़ा दम

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा चल रही है. इसी बीच राहुल गांधी को देखने पहुंचे एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया है. जिससे उसकी मौत हो गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान शिवनारायण पासवान निवासी अगार गांव उम्र 58 साल के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला अहियापुर के समीप पहुंचा था. जिसे देखने के लिए अलीपुर थाना अंतर्गत आने वाले अगार गांव निवासी शिवनारायण पासवान भी पहुंचे थे. इस दौरान काफी भीड़ थी. जिससे शिवनारायण पासवान अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गए.

शिवनारायण पासवान को जमीन पर गिरा देख परिवार के वासुदेव पासवान तुरंत दौड़कर आए और आनन-फानन में उन्हें टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments