HomeBiharराजगीर में CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा...

राजगीर में CM नीतीश के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान टला बड़ा हादसा, हवा में उड़े टीन शेड

लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को अपने गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे, जहां उन्होंने राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब सीएम के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के समय वहां मौजूद दो टीन शेड तेज हवा में उड़ने लगे.

हेलिकॉप्टर के उतरते ही बने तेज हवा के दबाव से दो टीन शेड अचानक हवा में उछल गए और कुछ दूरी तक उड़ते चले गए. गनीमत यह रही कि ये टीन शेड मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर से नहीं टकराए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारियों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी गईं.

हालांकि इस घटना में कोई अनहोनी नहीं हुई और मुख्यमंत्री सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया और लोगों को संबोधित भी किया.

घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि वीवीआईपी लैंडिंग ज़ोन के आसपास इस तरह की हल्की संरचनाएं होना खतरनाक साबित हो सकता है. प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की बात कही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments