HomeBiharमहाकुंभ जाने के दौरान बहुत बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, कई...

महाकुंभ जाने के दौरान बहुत बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत, कई घायल हैं, हाहाकार मचा…

लाइव सिटीज, बिहार: प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान के लिए गया जिले के शेरघाटी से जा रहे तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। तीर्थ यात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही स्कार्पियो शनिवार को वाराणसी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि छह यात्री घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने उनकी कार को रौंद दिया। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है। मृतकों का शव लाने के लिए गया से परिजन रवाना हो गया हैं।

मृतकों की पहचान आशा पांडे, दिलीप पांडे और अंजनी मिश्रा के रूप में हुई है। तीनों शेरघाटी के रिटायर्ड टीचर कामेश्वर पांडे के परिवार के हैं। घायलों को बनारस के बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

हादसे में बाल बाल बची प्रियंका पांडेय ने बताया कि शनिवार की भोर में करीब ढाई बजे वाराणसी से आगे बढ़ने पर भदोही के करीब स्कॉर्पियो का टायर पंक्चर हो गया था। सड़क किनारे स्कॉर्पियो खड़ा कर चालक टायर बदल रहा था। इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments