लाइव सिटीज, पटना: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना एसटीएफ और खगौल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी मैनेजर राय से शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ खगौल थाना क्षेत्र के खगौल लख के पास हुई, जहां अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से करीब छह राउंड गोलियां चलीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली मैनेजर राय के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही काबू में लिया गया और तुरंत इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मैनेजर राय एक कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और अन्य गंभीर धाराओं में करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बताया जा रहा है कि मैनेजर राय ने बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के दामाद से रंगदारी की मांग की थी, जिसके बाद से वह पुलिस के रडार पर था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और उससे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
घायल अपराधी की पहचान दीदारगंज निवासी मैनेजर राय के रूप में हुई है। मैनेजर राय 2022 में खगौल में हुई डॉ. मो. अनवर आलम की हत्याकांड में शामिल रहा है।
