लाइव सिटीज पटना: मोदी सरकार को हटाने के लिए पटना में 23 जून को विपक्षी एकता को लेकर बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस भी शामिल होगी. हालांकि बैठक से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बिहार कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने पद से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे देते वक्त उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भी सवाल खड़े किए.
बिहार कांग्रेस के तेजतर्रार प्रवक्ता रहे कुंतल कृष्ण ने सरकार और विपक्षी एकता की मुहिम में नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव का विरोध किया है और कहा है कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के सामने सरेंडर कर दिया है. कुंतल कृष्ण ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया है लेकिन आज कांग्रेस ने ही नीतीश कुमार के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.
कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देते हुए कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में जब हम कांग्रेस में आए तो पार्टी विपक्ष में थी. हमें लगा कि जब हम सत्ता में आएंगे तो कुछ कर पाएंगे लेकिन जब हम सत्ता में आए तो भी वही कारण हमें साथ में नजर आया. जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी कांग्रेस का विरोध किया, वो कांग्रेस वर्कर्स के लीडर बन बैठे. वैसे लोग हमारे नेतृत्व करने की बात करने लगे, जिन्होंने जिंदगी भर कांग्रेस का विरोध किया और ये बात हमारे जैसा कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं कर सकता.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले ही बिहार की सियासत लगातार करवट ले रही है. महागठबंधन के घटक दलों के नेता एक के बाद एक नीतीश कुमार को झटका दे रहे हैं. पहले जीतन राम मांझी की पार्टी नीतीश कुमार से अलग हो गई. अब कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने नीतीश कुमार के सामने सरेंडर कर दिया है.