लाइव सिटीज, पुर्णिया: पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड में अचानक एक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया. जब तक असपास के लोग कुछ समझ पाते धुएं ने आग का विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आंखों के सामने पूरी बस जलने लगी.
इस अगलगी के पीछे एक स्मैकर का हाथ बताया जा रहा है. लोगों ने एक भागते हुए स्मैकर को पकड़ लिया है. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझायी.