HomeBiharसाल 2025 में सरकारी कर्मियों के लिए 89 अवकाश, देखें किस महीने...

साल 2025 में सरकारी कर्मियों के लिए 89 अवकाश, देखें किस महीने में कितनी छुट्टी

लाइव सिटीज, पटना: नये साल में सरकारी कर्मचारी 12 माह में करीब तीन माह अवकाश में ही रहेंगे। नये वर्ष 2025 में बिहार सरकार के कर्मियों के लिए कुल 89 दिनों तक अवकाश मिलेगा। बिहार सरकार के वार्षिक कलेन्डर में इन छुट्टियों की जानकारी है। पूरे साल में 52 दिन जहां रविवार का अवकाश रहेगा। वहीं 33 विभिन्न पर्व-त्योहारों के अवसर पर 37 दिनों की छुट्टी अलग से मिलेगी।

बता दें कि राज्य सरकार ने कर्मियों के लिए प्रतिबंधित (ऐच्छिक) 22 अवकाशों की सूची अलग से जारी की है। इसमे नव वर्ष 1 जनवरी को भी शामिल किया गया है। इसके तहत सरकारी कर्मचारी अपने सुविधा के अनुसार पूरे वर्ष में अधिकतम तीन त्योहार में ही गायोग कर सकेंगे।

  • सर्वाधिक अवकाश अक्टूबर माह में मिलेगा। अक्टूबर माह में 10 दिन की छुट्टी रहेगी। वहीं सबसे कम अवकाश माह जुलाई में मात्र 04 दिन ही दिया गया है। नवंबर माह में 05 रविवार को छोड़ एक भी त्योहार नहीं है।

-माहवार अवकाशों की संख्याः

-जनवरी-05, फरवरी-08, मार्च-09, अप्रैल-09, मई-07, जून-07, जुलाई-04, अगस्त-07, सितंबर-07, अक्टूबर-10, नवंबर-05 दिसंबर-06 दिन अवकाश दिए गये हैं।

माहवार त्योहारों की संख्याः

-जनवरी-02, फरवरी-04, मार्च-04, अप्रैल-06, मई-03, जून-02, जुलाई-01, अगस्त-03, सितंबर-02, अक्टूबर-05, नवंबर-00, दिसंबर-02 दिन त्योहार के लिए अवकाश मिलेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments