लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में हजारों की संख्या में शिक्षकों की बहाली की तैयारी नीतीश सरकार की तरफ से है. मुख्यमंत्री ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है और विभाग को निर्देश भी दिया है. अब विभाग की ओर से खाली पदों की गणना कर बीपीएससी को भेजने की तैयारी अंतिम चरण में है.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि किन विषयों में शिक्षकों के पद खाली हैं, वास्तविक गणना में थोड़ा समय लग रहा है, हालांकि गणना लगभग पूरा होने पर है. हजारों की संख्या में शिक्षकों की बहाली TRE 4 में होगी यह तय है.
जेडीयू कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि इसी महीने सबसे पहले अनुकंपा के आधार पर 6421 पदों पर बहाली शिक्षा विभाग में की जाएगी. यह नौकरियां आश्रित परिवारों के लिए काफी मायने रखती है.