लाइव सिटीज, पटना: भारत-पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं. वहीं जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट की सुरक्षा भी चाक चौबंद है. एयरपोर्ट में दाखिल होने वालों की कड़ी सुरक्षा जांच की जा रही है. गाड़ियों की जांच भी सुरक्षाकर्मी कर रहे हैं. इसके अलावा पटना से दूसरे राज्यों के लिए जाने वाली कई उड़ान रद्द किए गए हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच निर्णायक लड़ाई छिड़ चुकी है. भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई की जा रही है.संभावित खतरों को देखते हुए देश के एयरपोर्ट अलर्ट मोड में है. पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. पटना एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है. कई उड़ाने भी रद्द की गई है.
पटना एयरपोर्ट की 6 उड़ानें रद्द की गई हैं. पटना से भुवनेश्वर जाने वाली उड़न को रद्द किया गया है तो पटना से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट से रद्द किए गए हैं. इसके अलावा पटना एयरपोर्ट से गाजियाबाद के लिए उड़ने वाली फ्लाइट ही रद्द किया गया है. इसी तरीके से भुवनेश्वर गाजियाबाद और चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पटना आने वाली फ्लाइट भी रद्द किए गए हैं. पटना एयरपोर्ट पर आमतौर पर भीड़भाड़ हुआ करता है लेकिन इन दिनों लोगों की भीड़ कम है, जो लोग यात्रा कर रहे हैं वह लोग थोड़े चिंतित तो है लेकिन उनका कहना है कि पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है.