लाइव सिटीज, पटना: राज्य के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों को जल्द नए प्रधानाध्यापक मिलेंगे। इसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित एवं अनुशंसित 5,971 प्रधानाध्यापकों का पदस्थापन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। शिक्षा विभाग अगले सप्ताह तक प्रधानाध्यापकों को पदस्थापित करने का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संबंधित क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशकों द्वारा निर्धारित स्थान पर पहले ही करायी जा चुकी है। इन अभ्यर्थियों को प्रमंडल और जिला आवंटित किया जा चुका है। इसके लिए अभ्यर्थियों से तीन-तीन प्रमंडल तथा जिले के रूप में विकल्प लिए गए हैं।
उसके बाद शिक्षा विभाग ने तय किया कि पदस्थापन के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों से उन्हें आवंटित जिले के पांच-पांच प्रखंड विकल्प के रूप में लिए जाएं। इसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त स्थानीय निकाय शिक्षक, जो प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी हैं, द्वारा ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने लागिन आइडी के माध्यम से आवंटित जिले के पांच-पांच प्रखंड के नाम विकल्प के रूप में भरे गए हैं।
इसी प्रकार सीबीएसई, आइसीएसई, बीएसईबी से संबद्धता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अनुभव प्रमाण, जो प्रधानाध्यापक पद के चयनित अभ्यर्थी हैं, द्वारा भी साफ्टवेयर के माध्यम से पांच-पांच प्रखंड के नाम विकल्प के रूप में भरे गए हैं। अनुशंसित अभ्यर्थियों द्वारा पांच-पांच प्रखंड का विकल्प भरने की समयसीमा पूरी हो चुकी है।