HomeBiharबिहार में चुनाव से पहले 55 डीएसपी का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

बिहार में चुनाव से पहले 55 डीएसपी का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: बिहार पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. राज्य सरकार के गृह विभाग ने एक साथ 55 DSP रैंक के अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस बाबत आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, पटना ट्रैफिक डीएसपी के पद पर कार्यरत आलोक कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP), अपराध अनुसंधान विभाग (CID) के पद पर स्थानांतरित किया गया है.

इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय में तैनात डीएसपी मनोज कुमार को गया का नया DSP नियुक्त किया गया है. वहीं सुधीर कुमार, जो पहले पटना पुलिस मुख्यालय में तैनात थे, अब पटना ट्रैफिक डीएसपी की जिम्मेदारी संभालेंगे. सूत्रों के अनुसार यह तबादला कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक दक्षता और कार्यप्रणाली में सुधार लाने की मंशा से किया गया है.

गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में सभी अधिकारियों को जल्द से जल्द नए स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. हाल के महीनों में राज्य में अपराध और यातायात व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में इन तबादलों को सरकार की तरफ से सक्रिय कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments