HomeBiharबिहार में 51389 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, तीन चरणों में...

बिहार में 51389 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र, तीन चरणों में अबतक 268548 नए टीचर बने 

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी तीसरे चरण के सफल शिक्षक अभ्यार्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र दिया. गांधी मैदान में 8 जिले पटना, नालंदा, वैशाली, सारण, भोजपुर, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर और अरवल के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिला. गांधी मैदान में 10000 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया, बाकी शिक्षकों को उनके जिलों में ही नियुक्ति पत्र दिया गया. तीनों चरणों को मिलाकर 2 लाख 68 हजार 548 नए शिक्षक हो गए हैं. बीपीएससी की और से 42 हजार हेडमास्टर भी पास हुए है, इनको अगले महीने नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2 लाख 53 हजार 961 नियोजित शिक्षक बिहार में सरकारी शिक्षक बन गए हैं. उन्होंने कहा कि अब 86 हजार 39 शिक्षक बचे हैं, जिनके पास अभी 3 मौका है. राज्यकर्मी के दर्जे के लिए परीक्षा बिहार बोर्ड ले रहा है. सीएम ने नवनियुक्त शिक्षकों से ठीक से पढ़ाने की अपील करते हुए कहा, ‘सब को पढ़ाएगा ना, हाथ उठा कर बताइए.

सीएम नीतीश ने कहा कि आज कितना बढ़िया लग रहा है. लड़का-लड़की एक बराबर है. पहले की सरकार महिला पर ध्यान नहीं देती थी. हमलोग जो जन्म लेते हैं, उसमें महिलाओं का योगदान होता है. पुरुष थोड़ी न पैदा करते हैं. पहले क्या था शाम के बाहर कोई निकलता था. पटना में भी शाम में कोई बाहर नहीं निकलता था

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments