लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें 43 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगाई गई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनमें से एक महत्वपूर्ण निर्णय सक्षमता परीक्षा को लेकर था. अब सक्षमता परीक्षा (कंपिटेंसी टेस्ट) को 3 बार के बजाय 5 बार लिया जाएगा
कैबिनेट ने यह निर्णय लिया कि सक्षमता परीक्षा (कंपिटेंसी टेस्ट) के लिए उम्मीदवारों को 3 बार के बजाय 5 बार मौका दिया जाएगा. यह कदम उम्मीदवारों को अपनी तैयारी बेहतर करने और परीक्षा में सफलता पाने के लिए अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
बिहार विशिष्ट शिक्षक नियमावली संशोधन पर मुहर लगी है. सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर नीति बनाएगी. सक्षमता परीक्ष पास करने वाले शिक्षक जो तबादला नहीं चाहते हैं अभी अपने स्थान पर ही योगदान देंगे.
253534 नियोजित शिक्षक साक्षमता परीक्षा पास कर चुके हैं जो विशेष शिक्षक बन चुके हैं. अब अपने स्थान पर ही योगदान देंगे. वहीं पर उन्हें अभी विशिष्ट शिक्षक का वेतन मिलेगा. बता दें कि 85609 शिक्षक अभी भी साक्षमता परीक्षा पास नहीं हुए हैं.
इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों को भी मंजूरी दी, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में अहम निर्णय शामिल थे. इन फैसलों का उद्देश्य राज्य के विकास को गति देना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है.