HomeBiharबिहार में एक साथ टकरायीं 4 गाड़ियां, महिला समेत 2 लोगों की...

बिहार में एक साथ टकरायीं 4 गाड़ियां, महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत

लाइव सिटीज, मुज़फ़्फ़रपुर:: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है. चार गाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं, इस घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया. काफी मशक्कत के बाद कांटी थाना पुलिस ने जाम को हटाया. साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजकर छानबीन शुरू कर दी गई है

यह हादसा एक लेन में गाड़ियों के परिचालन के कारण हुआ है. दरअसल कांटी में एनएच 27 फोरलेन पर एलिवेटेड रोड निर्माण चल रहा है. जिस वजह से एक लेन में आवागमन को बाधित रखा गया गया है. एक ही लेन में अप और डाउन दोनों तरफ की गाड़ियां चलती हैं. दुर्घटना में एक कार, दो बाइक में और भारी ट्रक के बीच टक्कर हो गई.

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. जहां उनका इलाज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है. घटना के सूचना के बाद घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments