HomeBiharबिहार में 1 लाख छात्राओं के खाते में आएंगे 4 से 6...

बिहार में 1 लाख छात्राओं के खाते में आएंगे 4 से 6 हजार, पुनौरा धाम पर खर्च होंगे 882 करोड़

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुईकैबिनेट की बैठक में मां जानकी मंदिर के निर्माण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अयोध्या में राम मंदिर के तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी की मंदिर बनाई जाएगी. इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना शुरू की गई है. जिसमें एक लाख छात्रों को चार से छह हजार रुपये मिलेंगे.

इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत सरकार ने 882 करोड़ 27 लाख रुपये की विशाल राशि स्वीकृत की है. सीतामढ़ी जिले के पुनौरा धाम को देश के प्रमुख ‘रामायण सर्किट’ से जोड़ने की घोषणा की है. माता सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम को अब इसे अयोध्या की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

बिहार में एक प्रस्तावित धार्मिक पर्यटन परियोजना है. जिसका उद्देश्य रामायण से जुड़े स्थलों को विकसित करके आस्था, इतिहास और पर्यटन को एक साथ जोड़ना है. इस सर्किट में बिहार के 17 जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें प्रमुख स्थल जैसे सीतामढ़ी, दरभंगा, मधेपुरा, पटना, गया, बक्सर, जमुई, भागलपुर, औरंगाबाद, बांका, और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 24 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है, जिसमें बिहार के पर्यटन और धार्मिक स्थल माता सीता की जन्मभूमि सीतामढ़ी में पुनौराधाम के लिए राशि को आवंटन किया गया है. लगभग 882.87 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments