लाइव सिटीज, पटना: शुक्रवार को संसद भवन में बिहार NDA के 30 सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान BJP , जद्यू और NDA के घटक दलों के सांसदों ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया। सांसदों ने बिहार की परम्परा और संस्कृति को दर्शाते हुए प्रधानमंत्री को खास उपहार भी भेंट किए। यूं तो इस मुलाकात को बस शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है मगर सियासी गलियाों में इस मुलाकात केकई मायने लगाए जा रहे हैं।
संसद का बजट सत्र शुक्रवार को छठा दिन रहा। सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के साथ हुई। इसके बाद 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश किया था। बजट 2020 में चुनावी राज्य बिहार के लिए घोषाणाओं की बोछार हुई थी। मखाना बोर्ड से लेकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट तक का ऐलान किया गया। अब NDA सांसदों ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया है।
शुक्रवार को बिहार NDA के 30 सांसदों ने संसद भवन मे पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अलग-अलग खास उपहार देकर उनका अभिनंदन किया। किसी ने पीएम को मिथिला की खास पेंटिंग की बनी पाग पहनाई तो कोई मधुबनी आर्ट की शॉल उन्हें भेंट दिया। कोई उनके लिए खास मखाने का पैकेट लेकर आया। इस दौरान पीएम मोदी भी सांसदों से मिलकर काफी खुश नजर आ रहे थे।