HomeBiharतालाब में नहाने गईं 3 लड़कियों की डूब कर मौत, परिवार में...

तालाब में नहाने गईं 3 लड़कियों की डूब कर मौत, परिवार में कोहराम

लाइव सिटीज, अररिया: अररिया जिले में तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जिले के कुर्साकांटा प्रखंड के सोनामनी गोदाम थाना क्षेत्र स्थित डूमरिया पंचायत के आाशा भाग बटराहा वार्ड संख्या-15 में सोमवार की देर शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय जोरदार बारिश हो रही थी।

मृतकों में बटराहा निवासी असगर अंसारी की आठ वर्षीया बेटी तस्कीन खातून, इम्तियाज अंसारी की सात वर्षीया बेटी आसिया खातून व सज्जाद अंसारी की सात वर्षीया बेटी शमा खातून शामिल हैं। तस्कीम व आसिया खातून जलाल अंसारी की पोती हैं। असगर अंसारी व इम्तियाज अंसारी सगे भाई हैं।

घटना के बाद मृतकों के घरों मे कोहराम मचा हुआ है। तीनो बच्चियां बगल के सरकारी मदरसा जामिया नुरूल होदा आशा भाग में चौथी कक्षा में पढ़ती थीं। इधर घटना की सूचना पर सोनामनी गोदाम पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

इसके बाद तीनो शव को पाोस्टमार्टम कराने के लिए कब्जे में लेने का प्रयास किया किया लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस बैरंग वापस लौट गई। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम मदरसा से मदरसा से पढ़कर तीन बच्चियां अपने-अपने घर पहुंचीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments