HomeBiharबिहार के 22 IAS अधिकारी झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव करवाने जाएंगे,...

बिहार के 22 IAS अधिकारी झारखंड और महाराष्ट्र का चुनाव करवाने जाएंगे, एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव करवाने बिहार के करीब दो दर्जन आईएएस अधिकारी जाएंगे. दरअसल चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र में जहां एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव होना है. वहीं झारखंड में दो फेज में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होगा.

महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में चुनाव करवाने बिहार कैडर के 22 आईएएस अधिकारी जा रहे हैं. इसके अलावा उपचुनाव करवाने में भी बिहार के अधिकारी मदद करेंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 22 आईएएस अधिकारियों की सूची सरकार को भेजी गई. जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार बिहार कैडर के ऐसे 22 आईएएस अधिकारी दिल्ली चले गए हैं.

बता दें कि पहले भी बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी दूसरे राज्यों में चुनाव करवाने जाते रहे हैं. उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में बिहार के आईएएस अधिकारी चुनाव करवाने गए थे. अब पड़ोसी राज्य झारखंड और महाराष्ट्र भी जाएंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments