लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से 2,151 शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी किया है। विभाग के अनुसार इन शिक्षकों को अगले महीने के पहले सप्ताह में नए स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने बताया कि तबादलों में प्राथमिकता उन शिक्षकों को दी जा रही है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इसमें आसाध्य रोग से ग्रसित, दिव्यांग, विधवा और पति या पत्नी की पदस्थापना के आधार पर तबादले किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले 24 मार्च को भी 10,225 शिक्षकों का तबादला किया गया था। अब 2151 शिक्षकों के तबादले के साथ, शिक्षा विभाग की इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाया गया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि स्थानांतरण की यह प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी और योग्य शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
शिक्षा विभाग ने विशेष परिस्थितियों से ग्रसित शिक्षकों के अंतर जिला तबादला के लिए 1 दिसंबर 2024 से 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाए थे। इस दौरान करीब 1,90,000 शिक्षकों ने आवेदन किया, जिनमें से 51,284 शिक्षकों ने दूसरे जिले में तबादला की मांग की थी।