लाइव सिटीज पटना: बिहार के 74 लाख किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से आज किसान सम्मान योजना की 20वीं किस्त जारी की गई. इसे लेकर आज राजधानी पटना के बापू सभागार में भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद ही मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम को किसान उत्सव दिवस के रूप में आयोजित किया गया.
वहीं, पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, आज किसान उत्सव दिवस है. किसानों की आय बढ़ाने का लगातार प्रयास हो रहा है. यह मेरा सौभाग्य है कि आज मैं इस कार्यक्रम में बिहार की इस पवित्र धरा पर आया हूं.
उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़े इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी किसानों को दी जाती है. हर एक क्षेत्र में अच्छा काम हो रहा है. बिहार सरकार अच्छा काम कर रही है, जिससे बिहार आगे बढ़ रहा.