HomeBiharबिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश कैबिनेट में 1 एजेंडे पर...

बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, नीतीश कैबिनेट में 1 एजेंडे पर लगी मुहर

लाइव सिटीज, पटना: पटना में सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें उन्होंने घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना को मंजूरी दे दी है. प्रदेश में मुफ्त बिजली के एलान पर मुहर लगाने के लिए नीतीश कुमार ने एक हफ्ते में ये दूसरी कैबिनेट की बैठक की. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि “घरेलू उपभोक्ताओं। को अब 125 यूनिट तक बिजली का कोई बिल नहीं देना होगा. इतना ही नहीं, कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी और शेष राशि के लिए भी सरकार पर्याप्त सहयोग देगी.

सीएम ने मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस बात का जिक्र किया था कि पटना लौटने के बाद वे कैबिनेट की बैठक करेंगे, जिसमें 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने के अपने फैसले पर मंत्रिपरिषद की मंजूरी लेंगे. इस फैसले के लिए ही सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments