लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तमाम विभागों में दनादन नियुक्तियां हो रही हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है.
पटना के ऊर्जा के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. समारोह में राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे कृषि मंत्री मंगल पांडे भी मौजूद थे.
मुख्यमंत्री ने आज जिन चयनित कृषि पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया, उसमें 154 अनुमंडल कृषि पदाधिकारी और सहायक निदेशक के साथ समकक्ष स्तर के राजपत्रित पदाधिकारी के साथ 853 प्रखंड कृषि पदाधिकारी और समक्ष स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं. इस तरह कुल 1007 चयनित कृषि पदाधिकारियों को सीएम के हाथों नियुक्ति पत्र मिले