लाइव सिटीज, नवादा: बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब राजधानी पटना में भी सरेआम लूट की घटना हो रही है. मंगलवार को पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर में अपराधियों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने आये लोगों से एक करोड़ रुपया लूट लिया. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी नवादा की ओर भाग निकले. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने रवि कुमार को पिस्टल दिखा कर पैसे लूटा. रवि कुमार पटना के बेऊर के रहने वाले हैं और ट्रे़डिंग का काम करते हैं.
कंकड़बाग थाना में रवि कुमार ने बताया कि अपराधी 8 की संख्या में थे. सभी के हाथों में हथियार था. रवि कुमार ने बताया कि अपराधियों ने उनके पास से 4 मोबाइल भी लूट लिया. अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
लूट की बड़ी वारदात के बाद कंकड़बाग थाना के थानेदार नीरज ठाकुर ने बताया, “पिछले 1 महीने से जमीन की डील को लेकर कुछ लोगों के बीच बातचीत चल रही थी. आज खरीदार पक्ष एक करोड़ रुपए लेकर पहुंचा था. ऑफिस में एक-दो लोग पहले से मौजूद थे. इसी दौरान 4-5 लोग और पहुंचे और कैश लेकर फरार हो गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.