लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना स्थित अपने अणे मार्ग आवास से एक क्लिक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि जारी की।इस मौके पर 1 करोड़ 12 लाख से अधिक लाभार्थियों के खातों में ₹1247 करोड़ 34 लाख की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से भेजी गई। हर लाभुक को ₹1100 की पेंशन मिली, जो बढ़ी हुई राशि की दूसरी किस्त है।
पिछले महीने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सहायता राशि बढ़ाने का ऐलान किया था. लाभार्थियों को पहले 400 पेंशन के रूप में दिए जाते थे, लेकिन अब ये राशि 1100 रुपए कर दी गई है.
मुख्यमंत्री आवास में इसके लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी मौजूद रहे.
बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत छह तरह के लाभार्थियों को पेंशन की राशि भेजी जाती है. जिसमें मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना, बिहार विकलांग पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय और विधवा पेंशन योजना शामिल है.