लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड और शीतलहर का कहर जारी है. ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पटना, जमुई, भागलपुर और शिवहर सहित कई जिलों के जिलाधिकारी ने 7 जनवरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.
पटना जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत पटना जिला के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आठवीं तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है. दरअसल हाल के दिनों में सुबह के समय ठंड और कुहासे के कारण स्कूल जाने में बच्चों को हो रही कठिनाई को देखते हुए कक्षा आठ तक के लिए बंद रखने का दिशा-निर्देश जारी किया है
जमुई में बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते नर्सरी से आठवीं क्लास तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को 7 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. डीएम अवनीश कुमार सिंह ने तमाम सरकारी और निजी पाठशालाओं के लिए यह आदेश जारी किया है.
डीएम का संबंधित आदेश सोमवार से जमुई जिला के सभी स्कूलों पर लागू होगा. गौरतलब है कि जमुई में बीते कुछ दिनों से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. नए साल का आगमन कोहरा और गलन वाली सर्दी के साथ हुआ है. वहीं शीतलहर का भी भीषण प्रकोप जारी है. बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव से बचाने के लिए विद्यालयों को बंद किया जा रहा है