लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए आवेदन करने का आज यानी 30 दिसंबर 2022 आखिरी दिन है. जिन उम्मीदवारों अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आखिरी तारीख के पहले फटाफट आवेदन कर लें. पहले आवदेन की प्रक्रिया 20 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रही थी. लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 30 दिसंबर 2022 तक कर दिया गया है.
जिन इच्छुक लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे 30 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 15 नवंबर को प्रारंभिक परीक्षा के लिए शुरू की गई थी। BPSC 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को आयोजित होने की उम्मीद है। बता दें कि अंतिम तिथि के बाद जमा किए गए आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी श्रेणी के लिए शुल्क 150 रुपये तय किया गया है. पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करें.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी onlinebpsc.bihar.gov.in पर.
- अब होमपेज पर BPSC 68th CCE नाम के लिंक पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो पेज खुले उस पर रजिस्ट्रेशन कराएं.
- अब शुल्क भरें और फॉर्म सबमिट कर दें.
- अंत में फॉर्म डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.