लाइव सिटीज, खगड़िया: शहीद नायब सूबेदार चंदन कुमार मिश्र की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ी है..गोगरी थाना परिसर से निकली अंतिम यात्रा जिस रास्तों से भी गुजरी ..वहां हजारों लोगों ने शहीद चंदन यादव अमर रहे और वंदे मातरम् का नारा लगाया.
अंतिम यात्रा में शामिल लोग तिरंगा लहराकर चंदन अमर रहे का नारा लगाया अंतिम यात्रा चंदन के पैतृक पचखुट्टी समेत कई गावों से होकर गुजरी..जहां लोगों ने श्रद्धांजलि दी और अंतिम दर्शन किया.शहीद चंदन कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.उनका अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट में है जिसके लिए परिवार के साथ ही प्रशासन की तरफ से कई तरह की तैयारी की गई है.अंतिम यात्रा में कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं जिला के कई अधिकारी भी शामिल हुए.
बतातें चलें कि 23 दिसंबर को सिक्किम में हुए सेना की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें JCO के पद पर कार्यरत चंदन कुमार मिश्र समेत 16 की मौत हो गई थी.चंदन मूल रूप से खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के नया गांव पचखुट्टी के रहने वाले थे और साल 2001 में उन्हौने आर्मी ज्वाईन की थी.