HomeBiharबिहार कैडर के बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, पटना के...

बिहार कैडर के बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन, पटना के एसएसपी बने डीआईजी

लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बडी खबर पुलिस महकमे से आ रही है. बिहार कैडर के बड़े अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. वहीं, पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को डीआईजी रैंक में प्रोमोशन मिला है. इसको लेकर गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है.

जानकारी के अनुसार 2009 बैच के आईपीएस नवीन चंद्र झा, बाबूराम, जयंतकांत, मानव सिंह ढिल्लों, हरप्रीत कौर, मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार को लाभ मिला है. मोहम्मद अब्दुल्ला और विनोद कुमार डीआईजी बने हैं. वही निशांत तिवारी, जितेंद्र राणा, मनु महाराज, एम सुनील नायक को भी प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है.

साथ ही क्षत्रनील सिंह, पी. कन्नन, राजेश त्रिपाठी, नवल किशोर सिंह और राजीव रंजन को आईजी में प्रोन्नति दी गई है. आईची रत्न संजय कटियार को एडीजी में प्रोन्नति दी गई है .वहीं आईजी अमृतराज, एमआर नायक, श्रीमती के सुहीता अनुपम को एडीजी में प्रोन्नति दी गई है.

केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए 2010 बैच के अधिकारी राजीव मिश्रा और हरिप्रसाथ एस. को प्रवर कोटि में प्रोन्नति दी गई है. वहीं 2010 बैच के अधिकारी दीपक वर्णवाल, निलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार चौधरी, तोहिद परवीन, अभय कुमार लाल, राशिद जमां, अनिल कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता ,प्रमोद कुमार मंडल को प्रवर कोटी में प्रोन्नति दी गई है.वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए सौरभ कुमार साह को डीआईजी में प्रमोशन दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments