HomeBiharबिहार में घने कोहरे का असर, पटना-गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों...

बिहार में घने कोहरे का असर, पटना-गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार घटी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है. तापमान में अचानक गिरावट आने से चारों तरफ कोहरे की चादर छा गई है. इस वजह से लोगों को कहीं आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क और रेल हादसे से बचने के लिए रफ्तार पर ब्रेक लगा दी गई है. पटना गया रेलखंड की कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार पर धीमी कर दी गई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

पटना के ग्रामीण इलाकों में आज सुबह से ही कोहरे की चादर छा गई है. विजिबिलिटी भी कम हो गई है, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पटना-गया रेलखंड में कई जोड़ी ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है. कल तक स्थिति कुछ सामान्य थी लेकिन आज से धुंध चारों तरफ छाया हुआ है. लोगों को सड़कों पर चलने में कई तरह की परेशानियां हो रही है. यातायात प्रभावित हो रहा है, सड़कों पर वाहनों के परिचालन में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

तापमान में गिरावट और पछुआ हवा से ठंड बढ़ने लगी है. इससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. कई इलाकों में कपकपा देने वाली ठंड लोग महसूस करने लगे हैं. आज कोहरे की चादर चारों तरफ देखने को मिल रही है. आसपास की चीजें दिखाई नहीं दे रही है, चारों तरफ से कोहरा ही कोहरा दिखाई दे रहा है. वहीं पटना के रेल खंड की ट्रेन की रफ्तार पर भी इसका असर दिख रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments