लाइव सिटीज, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया था उनके पास फिर से एक बार सुनहरा मौका है. बता दें कि बिहार सरकार में इस परीक्षा के माध्यम से 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से की जा सकती है.
बता दें कि 68वी प्रारंभिक परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से जारी है. इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर 2022 जिसे अब 27 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि BPSC की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में की जा सकेगी. 68वी प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को होगा. जबकि रिजल्ट की घोषणा 27 मार्च को की जाएगी. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई 2023 को होगा
BPSC 68th Prelims Exam: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आयोग की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर विजिट करें.
- यहां मुख्य पृष्ठ पर दिए गए BPSC 68th Prelims Exam 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब लॉगिन डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और शुल्क जमा करें.
- सबसे आखिरी में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट कर लें.