HomeBiharबीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- मुआवजा नहीं दिए तो नीतीश...

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- मुआवजा नहीं दिए तो नीतीश सरकार का ‘गया गंगा’ हो जाएगा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने छपरा जहरीली शराब कांड के मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है. बचौल ने कहा कि छपरा शराब कांड सरकार की विफलता को दर्शाता है.

सरकार जबतक पीड़ितों को राहत नहीं देती है हमारा आंदोलन अनवरत चलता रहेगा, सदन से लेकर सड़क तक हम आंदोलन चलाएंगे. नीतीश कुमार की बातों का वैल्यू नहीं है. वह बोलते कुछ हैं करते कुछ हैं. मृतकों के परिजनों की अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो नीतीश सरकार का गया गंगा हो जाएगा.

बचौल से पूछा गया कि जब बीजेपी जदयू की डबल इंजन की सरकार थी तब भी शराब से मौतें हुई थीं, तब बीजेपी ने मुआवजे के मुद्दे को क्यों नहीं उठाया. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि उस समय की बात मत कीजिए अभी की बात कीजिए. अभी हम विपक्ष में हैं, जनता की आवाज उठाएंगे. नीतीश कुमार में संवेदना नहीं है. सदन के बाद हमारी लड़ाई सड़क पर चलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments