लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी सदस्यों के लगातार हंगामा की वजह से बिहार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है और झारखंड विधानसभा में बीजेपी का जोरदार हंगामा किया गया..बिहार में 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी बीजेपी के विधायक विधानसभा में जमकर हंगामा किया.
सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले बीजेपी के सदस्य फोटो और पोस्टर लेकर विधानसभा के अंदर पहुंच गए और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया..सत्र की शुरूआत में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराबबंदी एवं जहरीली शराब मामले का मुद्दा उठाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और शराब कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर बीजेपी सदस्यों से फोटो और पोस्टर छीना गया.
वहीं हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिसका फोटों विपक्ष दिखा रही है..उसके बारें बीजेपी जानकारी उपलब्ध कराए..सरकार जांच करवा कर कार्रवाई जरूर करेगी..चाहे वह कितना भी बड़ा आदमी या किसी भी दल से जुड़ा हुआ क्यों न हो..सरकार अवैध शराब कारोबार से जुड़े किसी भी सख्स को छोड़ने के मूड में नहीं है. वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा बाहर आकर मीडिया के समक्ष सरकार के खिलाफ जमकर हमला किया.