लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के बक्सर में नगर पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरु हो गया है. तीन नगर पंचायत के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. जो शाम 5 बजे तक चलेगा. आज 178 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.
तीन नगर पंचायत के लिए बक्सर के 178 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सभी मतदान केंद्र के चारों तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. जिले के तीन नगर पंचायत में कुल 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे.
सुबह सुबह कड़कड़ाती ठंड ने मतदाताओं के उत्साह पर ब्रेक लगा दिया है. जिस वजह से बहुत सीमित मात्रा में ही मतदाता अभी तक मतदान केंद्र पर पहुंचे हैं. उम्मीदें जताई जा रही है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदाताओं की संख्या बढ़ेगी. हालांकि जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी सड़को पर गस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
बक्सर जिले में 3 नगर पंचायत के लिए कुल 178 मतदान केंद्र बनाया गया है. जंहा कुल 1 लाख 52 हजार मतदाता 486 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करंगे. बक्सर नगर परिषद क्षेत्र में कुल 266 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला 1 लाख 14 हजार मतदाता करेंगे. वहीं ब्रह्मपुर में कुल 13 हजार मतदाता 112 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जबकि चौसा में कुल 15 हजार मतदाता 108 उम्मीदवारों का भविष्य लिखेंगे.