लाइव सिटीज, पटना: बिहार में जहरीली शराबसे अब तक 54 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने जमकर शोर शराबा किया. बीजेपी नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी हुई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रही है. बीजेपी विधायकों ने नीतीश सरकार के विरोध में राजभवन तक मार्च निकाला और नारेबाजी की. बीजेपी विधायक के साथ विजय सिन्हा राज्यपाल से मिलकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे.
इससे पहले बिहार के सारण जिले में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत को लेकर शुक्रवार को भी विधानसभा में विपक्ष का हंगामा जारी है. मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी के सदस्यों ने सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने से पहले सदन के बाहर हंगामा किया. इसके बाद जब सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई तो बीजेपी के सदस्य हाथ में पोस्टर लेकर वेल तक पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
बता दें कि इससे पहले जहरीली शराब से मौत मामले में बीजेपी की ओर से दिए गए कार्यस्थगन को विधानसभा अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि शराबबंदी लागू है लेकिन शराब पीने वाला को कुढ़नी में कैसे उम्मीदवार बनाया गया. विजय सिन्हा के आरोपों पर संसदीय कार्यमंत्री ने जवाब दिया, इस बीच बीजेपी ने वेल में पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी. और बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर दिया. बीजेपी के कुछ सदस्य धरने पर बैठ गए और फिर राजभवन की ओर रवाना हो गए.