HomeBiharबिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 53 मौतें, जानें...

बिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 53 मौतें, जानें बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: शराबबंदी वाले बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अस्पतालों में मौत से जंग लड़ रहे हैं. आलम ये है कि गांवों में मातम छा गया. छपरा के बहरौली गांव का भी ऐसा ही हाल है. यहां एक साथ 11 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. उधर, पुलिस इस मामले में पूरे सारण जिले में छापेमारी कर रही है. अब तक शराब के कारोबार से जुड़े 126 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में बिहार में सियासत गर्म हो गई है.

इस मामले में बीजेपी विदायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि छपरा का हालात बहुत ही खराब है. कई लोगों का घर उजड़ गया. बच्चे बेसहारा हो गए. बिहार में शराबबंदी विफल और जानलेवा शाबित हुआ है. इससे बिहार में हजारों लोगों की मौत हो गई है. इसको लेकर 6 लाख लोग जेल गए है. सरकार बिहार में शराब को होम डिलिवरी करवा रही है. गोपालगंज से आरजेडी की प्रत्याशी शराब माफिया है. इसके उपर केस भी दर्ज किया गया है. बिहार में महागठबंधन की सरकार फेल है. जब लोग सता में थे तो बिहार विधान परिसर में शराब पकड़ाया था. इसलिए सरकार को इसपर विचार करना चाहिए. बिहार के लोग शराब पिकर मर रहे हैं.

दरअसल, बिहार के सारण में इसुआपुर और मशरक थाना क्षेत्र में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई. मृतको के परिजनों के अनुसार, मौत शराब पीने से हुई. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. इसमें 31 पुलिसकर्मी हैं. इतना ही नहीं मामले में मशरक पुलिस स्टेशन के SHO और एक स्थानीय चौकीदार को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा मरहौरा के सब डिवीजनल पुलिस अफसर के ट्रांसफर की सिफारिश की गई है. उनके खिलाफ विभागीय जांच की मांग की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments