लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. आज से प्रश्नकाल शुरू होगा. साथ ही कुढ़नी से बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक केदार प्रसाद गुप्ता का शपथ ग्रहण भी होगा. वहीं, आज सत्र के दूसरे दिन से प्रश्नोत्तर काल शुरू होगा, जिसमें सरकार सदस्यों के सवालों का जवाब देगी.
13 दिसंबर को सत्र का पहला दिन था। वहीं, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को राजकीय विधेयक और कई राजकीय काम निपटाए जाएंगे. वहीं, 16 दिसंबर को वित्तीय वर्ष 202223 के द्वितीय अनुपूरक व्यय व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किए जाएंगे. हालांकि 17 और 18 दिसंबर को सदन की कार्यवाही नहीं होगी. लेकिन, 19 दिसंबर, सोमवार को गैर सरकारी सदस्यों के काम संकल्प विधानसभा में लाए जाएंगे. इन पांचों दिनों के लिए प्रभारी मंत्रियों के विभाग बांट दिए गए हैं.
बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी सदस्यों ने मंगलवार को जमकर नारेबाजी की. भगवा रंग में रंगे हुए बीजेपी के विधायक विभिन्न तरह के स्लोगन वाले कार्ड बोर्ड लेकर विधानसभा पहुंचे थे. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी सदस्यों ने विधानसभा पोर्टिको में नौकरी और बहाली को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान वंदे मातरम और जय श्रीराम के नारे भी लगाए.