लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में आज वोटों की गिनती हो रही है. भाजपा और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर ने मुकाबले को और रोचक बना दिया है. हर राउंड की वोटिंग खत्म होने के साथ दोनों पार्टियों की जीत को लेकर दावेदारी पर सस्पेंस जारी है. अब तक 17वें राउंड की गिनती हो चुकी है, जिसमें जदयू के मनोज कुशवाहा 2184 वोटों से भाजपा से आगे चल रहे हैं.
18वें राउंड में 2477 मत से जेडीयू आगे
BJP- 59087
JDU- 61567
VIP- 7535
AIMIM- 2843
NOTA- 3202
जेडीयू अब बीजेपी से 2477 मतों से आगे है.
17वें राउंड की गिनती पूरी हो गई है और बीजेपी अब पिछड़ती जा रही है. बीजेपी को 56352 तो जेडीयू को 58536 वोट मिले हैं. जेडीयू 2184 मत से आगे है. वीआईपी को 6919, एआईएमआईएम को 2618 और नोटा को 3202 मत मिला है.
बता दें कि मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुमार सिंह उर्फ मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा है. पांच दिसबंर को हुए मतदान के बाद आज गिनती हो रही है. मतगणना केंद्र के बाहर भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है.आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में गुरुवार की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू है. 23 राउंड में वोटों की गिनती होगी.