HomeBiharबिहार में झारखंड से शराब की तस्करी, तेल टैंकर में तहखाना बनाकर...

बिहार में झारखंड से शराब की तस्करी, तेल टैंकर में तहखाना बनाकर छिपाई गई थी खेप

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में अवैध रूप से शराब की तस्करी खूब हो रही है. शराब तस्कर नए नए तरीकों से पुलिस की आंखों में धूल झोंकर दूसरे राज्यों से शराब की खेप पहुंचा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नवादा जिले में सामने आया है. यहां झारखंड से लगती सीमा पर स्थित रजौली चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक इंडियन ऑयल के टैंकर में से खराब की बड़ी खेप बरामद की है. इस खेप की खुले बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि इस खेप को बिहार पहुंचाकर करीब 60 लाख रुपये में बेचने की तैयारी थी. यह खेप तेल टैंकर के अंदर तहखाना बनाकर छिपाई गई थी.

बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारी चैकपोस्ट की निगरानी कर रहे थे. इसी दौरान टीम ने झारखंड से बिहार में आ रहे इंडियन ऑयल के टैंकर को रोका. प्राथमिक जांच में सबकुछ ठीक लगा, चालक ने भी कहा कि टैंकर फिलहाल खाली है. लेकिन इसी दौरान टीम को शक हो गया और ट्रैंकर में उतर कर देखा तो पता चला कि शराब की तस्करी के लिए टैंकर के अंदर चार तहखाने बनाए गए हैं. इनमें से दो तहखानों में टीम ने विदेशी शराब के 201 कार्टन बरामद किए. इसके बाद टीम ने टैंकर के चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए टैंकर चालक की पहचान सीवान जिले के खोरी पाकर गांव निवासी जितेंद्र गिरी पुत्र राम आनंद गिरी व खलासी बेगू सराय जिले के तेघड़ा निवासी चिंटू पुत्र राम दयाल सिंह के रूप में हुई है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि आरोपी काफी समय से अवैध रूप से बिहार में शराब की तस्करी कर रहे थे. पहले भी इनका टैंकर कई बार चेक हुआ, लेकिन पुलिस टैंकर को ऊपर ऊपर ही जांच कर छोड़ दिया. पुलिसने पहली बार अंदर घुसकर चेक किया तो इनके गोरखधंधे का खुलासा हुआ.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments