लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जनसुराज अभियान यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने एकबार फिर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. पहले तेजस्वी को 9 वीं फेल बताने के बाद पीके ने अब तेजस्वी को 10 लाख सरकारी नौकरी के उनके वादे पर तंज किया है. चुनावी रणनीतिकार से नेता बने पीके ने कहा-तेजस्वी यादव ने 2020 के विधानसभा चुनाव में वादा किया था वे पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख नौकरी देने की फाइल पर साइन करेंगे. अब उनकी सरकार बने चार महीने पूरे होने के बाद लोगों को उनसे पूछना चाहिए कि क्या उनकी कलम टूट गयी है या स्याही सूख गई है या फिर कैबिनेट की बैठक ही नहीं हुई ? बिहार के लोगों को तेजस्वी यादव से यह सवाल पूछना चाहिये
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा-उनकी सभा में हंगामा इस बात का सबूत है कि लोगों में किस कदर गुस्सा भरा हुआ है. अभी उन्होंने नौकरी मांगने वालों को अपने पार्टी के लोगों से पिटवा दिया, कहीं पुलिस से पिटवायेंगे लेकिन लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है.
इससे पहले प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव के बारे में कहा था कि लालू यादव के बेटे होने के अलावा तेजस्वी यादव की अपनी कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं है.प्रशांत किशोर ने कहा-तेजस्वी की पहचान यह है कि वह लालू यादव के लड़के हैं. इसके अलावा उन्होंने समाज के लिए ऐसा कोई काम नहीं किया कि लोग उन्हें नोटिस ले.वह लालू यादव के लड़के हैं इसलिए डिप्टी CM हैं. ऐसा तो है नही कि उन्होंने शिक्षा, खेल, सामाजिक कार्य, या किसी विधा में उन्होंने कोई बड़ा काम किया हो.