HomeBiharसर्दी का सितम: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पछुआ हवा के कारण...

सर्दी का सितम: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है और इसका असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है. बिहार में ठंड का असर बढ़ गया है. सुबह के समय कोहरा छाना शुरू हो गया है. बिहार के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम दक्षिण मध्य भागो में कोहरे का असर अधिक दिख रहा है. बीते 24 घंटे में पटना में अधिकतम तापमान जहां 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. वहीं औसत न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच है

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम अभी शुष्क बना हुआ है और अगले 5 दिनों तक मौसम के शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी के समय सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है, जिसकी गति 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके प्रभाव से अगले 2 से 4 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान भागलपुर के सबौर में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब कोहरे का असर दिखने लगा है और प्रदेश के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भागों में सुबह के समय कई घंटों तक मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि इन क्षेत्रों के लोग यदि सड़क पर यातायात के दौरान विशेष सावधानी बरतें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments