HomeBiharआज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत...

आज लगेगा नीतीश कुमार का जनता दरबार, इन विभागों से जुड़ी शिकायत सुनेंगे CM

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में एक बार फिर से लोगों की शिकायत सुनेंगे. सीएम आज गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेंगे. जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है और कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है.

मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में जनता दरबार लगेगा और आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार में संबंधित विभाग के मंत्री और सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज जिन विभागों की मुख्यमंत्री शिकायत सुनेंगे उसमें से अधिकांश विभाग मुख्यमंत्री के पास ही है और सबसे अधिक शिकायत लोगों की पुलिस और भूमि विवाद से ही रहता है. पहले के भी जनता दरबार में इससे संबंधित शिकायतें सबसे अधिक आती थी.

जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हॉल में आयोजित होगा. जनता दरबार को लेकर संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का पहले ही निर्देश दिया जा चुका है. जनता दरबार में उन्हीं लोगों को जिला प्रशासन लेकर आएगा, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करवाया था और वे कोरोना जांच में निगेटिव आए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments