लाइव सिटीज, लखीसराय: ट्रैक मैन की सूझबूझ से शनिवार की शाम साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच पड़ने वाले छोटे स्टेशन उरैन-धनौरी के बीच अप लाइन में रेलवे ट्रैक टूटने की सूचना पर इंटरसिटी को कजरा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया. टूटी पटरी को दुरुस्त करने के बाद लगभग 55 मिनट बाद ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ.
दरअसल, ट्रेन संख्या 13235 इंटरसिटी एक्सप्रेस अभयपुर स्टेशन से शाम 5.48 बजे रवाना हुई और छह बजे कजरा स्टेशन पहुंची. कजरा के बाद ट्रेन का ठहराव सीधा किऊल जंक्शन पर है. कजरा स्टेशन पर दो मिनट ठहरने के बाद इंटरसिटी चलने ही वाली थी कि ट्रैक मैन ने उड़ैन-धनौरी स्टेशन के बीच अप लाइन पर पटरी टूटी होने की सूचना दी. इसके बाद इंटरसिटी को कजरा स्टेशन पर ही रोक दिया गया. ऐसे में ट्रैक मैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.