HomeBiharबिहार में 2 इंच जमीन के लिए तीन लोगों को गोलियों से...

बिहार में 2 इंच जमीन के लिए तीन लोगों को गोलियों से भूना, दो की मौत

लाइव सिटीज, पटना: पटना में जमीन विवाद में महिला समेत तीन लोगों को गोली मारी गयी, जिसमें दो की मौत हो गयी. घटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव की है. मृतकों की पहचान 50 वर्षीय राजवंती देवी. 55 वर्षीय देवसागर सिंह शामिल है. घायल 25 वर्षीय राजन प्रसाद का PMCH में इलाज चल रहा है.

मृतकों के परिजन जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक से दो इंच जमीन का विवाद है. शुक्रवार को चाचा राजकुमार यादव के साथ मेरे पिता श्रवण प्रसाद व अन्य लोग बात कर रहे थे, इसी दौरान चचेरा भाई शिव कुमार अचानक आया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें तीन लोगों को गोली लग गयी.

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं पर जांच कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट चुकी है. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल कायम है. जिस वजह से गांव में पुलिस कैम्प कर रही है.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गए हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कार्रवाई की बात कही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments