लाइव सिटीज, पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा इन दिनों अपने बेबाक और सख्त तेवरों को लेकर सुर्खियों में हैं। विभाग में व्यापक सुधार और भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उन्होंने साफ शब्दों में कहा है— “विजय कुमार सिन्हा कफन बांधकर निकला है, मुझे किसी का डर नहीं है।”
इस बयान के जरिए उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि भूमि एवं राजस्व विभाग में फैले भ्रष्टाचार और भू माफियाओं के खिलाफ सरकार अब किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से उन्होंने चुनाव लड़ा, वहां अपराधियों के खिलाफ लड़कर ही उन्होंने जीत हासिल की है, इसलिए धमकी या दबाव से डरने का सवाल ही नहीं उठता।
विजय कुमार सिन्हा ने दो टूक कहा कि वे अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को मानते हुए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। “मैं सर पर कफन बांधकर निकला हूं। भू माफिया और भ्रष्ट पदाधिकारियों को गलत करने नहीं दूंगा,”—यह कहते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अब कार्रवाई तय है।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि विभाग में कुछ अधिकारी और कर्मचारी ऐसे हैं जो भू माफियाओं और उनके दलालों के हित में काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी भूमि सुधार के काम में बाधा बनेगा या गलत करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं, ईमानदार अधिकारियों और कर्मचारियों को इस अभियान में पूरा सहयोग मिलेगा।
उनका कहना है कि इस पूरे अभियान का मकसद भूमि सुधार को जनता तक पारदर्शी और सुचारू रूप से पहुंचाना है। इसी दिशा में भूमि सुधार जनसंवाद कार्यक्रम शुरू किया गया है, ताकि आम लोग सीधे विभाग से जुड़ सकें और अपनी समस्याएं रख सकें।
