लाइव सिटीज, पटना: विश्वविख्यात शहनाई उस्ताद भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के नाम पर डुमरांव में प्रस्तावित संगीत महाविद्यालय के लिए राज्य कैबिनेट से 87,81,43,400 रुपये की मंजूरी मिलने पर खुशी की लहर है। बिस्मिल्लाह खां के जीवन और संगीत पर पिछले 35 वर्षों से निरंतर काम कर रहे, शोधकर्ता एवं लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।
मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि यह फैसला न केवल बिस्मिल्लाह खां की विरासत को सम्मान देने वाला है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भारतीय शास्त्रीय संगीत के अध्ययन और प्रशिक्षण का एक सशक्त केंद्र भी बनेगा। उन्होंने कहा कि डुमरांव, जो बिस्मिल्लाह खां की जन्मभूमि है, वहां संगीत महाविद्यालय की स्थापना से स्थानीय कलाकारों और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय बिहार की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगा तथा संगीत प्रेमियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। श्री मुरली ने इसी वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर “विकास पुरुष” पुस्तक भी लिख चुके हैं।
